AGRASEN JAYANTI 2022
President: Suresh Arya - 9437373299
Secretary: SanjayAgrawal (Gandhi) - 9437033583

Working committee:  President - Sri Suresh kumar arya      Secretary - SanjayAgrawal (Gandhi)     Vice President - Sri Sushil Agrawal     Vice President - Sri Subash Agrawal     Treasurer - Sri Sanjay Agrawal     Joint secretary - Sri Sumeet jain     Joint secretary - Sri Bajrang Jindal     In charge, Bhawan aarakhsyan - Sri Ajay bansal     In charge, Social development - Sri Binod Kumar Jain     In charge, Social development - Sri Ajay Kumar Agrawal     In charge, Rastriya Hindi Vidyalaya - Sri Vikash khemka     In charge, Rastriya Hindi Vidyalaya - Sri Sunil agrawal     In charge, Shree Radha krishna Mandir - Sri Rakesh kumar agrawal     In charge, Shree Radha krishna Mandir - Sri Ashok kumar agrawal     In charge, Hari Bhawan and Property - Sri Gopal Agrawal     In charge, Hari Bhawan and Property - Sri Binod KumarJain     In charge, Shree Agrasen Bhawan - Sri Kishor agrawal     In charge, Shree Agrasen Bhawan - Sri Shirish kumar agarwal     Others - Sri Gopal agrawal     Others - Sri Deepak Jain     Others - Sri Nilesh Lath     


Head : 21
Advisors : 27
Coordinators :40

अग्रवाल सभा टृस्ट द्वारा संचालित स्थाई प्रकल्प

अग्रवाल सभा टृस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम सूचि

कांटाबांजी तथा आसपास अंचल की अग्र जनगणना

Messages

passport_photo

Message from The President

!! श्री श्री १००८ अग्रसेन जी महाराज की जय !!

जय अग्रसेन, 
अग्रवाल सभा ट्रस्ट की ओर से सभी समाज बन्धुओ का बहुत बहुत आभार |
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यो तथा सहयोगियों के साथ वर्तमान कार्यकारिणी पूरी सक्रियता से काम करेगी एवं आप सभी की आशाओं के अनुरूप कार्य करेगी हम ऐसा विश्वास दिलाते हैं | 
हरपल हरक्षण आप आदरणीय जनो के मार्गदर्शन एवं तन-मन-धन से सहयोग की अपेक्षा रहेगी |

 

​​​इस वर्ष हमने प्रयास किया है कि कई नए जनसेब के प्रकल्प सभा मे जोड़े जाए,जिससे अग्र बन्धुओ को लाभ मिले,

मान्यवर, हमने पूरा प्रयास किया है कि इस वेबसाइट में नगर के अग्रवाल सभा एवं अग्रवंश का पूर्ण एवं सटीक डेटा एक ही मंच में उपलब्ध हो,फिर भी किसी भी त्रुटि एवं उसके सुधार/अपडेट हेतु हम प्रयासरत है, इसमे किसी भी परिवार की नई जानकारी शामिल करनी हो अथवा सुधार करना हो, समाज हित में कोई सुझाव, कोई नया प्रकल्प, वेबसाइट अपग्रेडेशन संबंधी कोई सुझाव आदि की आवश्यकता हो तो कृपया निम्न व्यक्तियों से संपर्क करें :

संपर्क : १. VIKASH KHEMKA,9438404239

 

 

passport_photo

Message from The Secretary

!! श्री श्री १००८ अग्रसेन जी महाराज की जय !!

सभी समाज बंधुओ के अभूतपूर्व समर्थन एवम सहयोग हेतु पूरी कार्यकारिणी की और से बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद ।समर्थन व सहयोग जितना ज्यादा हो जिम्मेदारी उतनी ही बढ़ जाती है !

समाज की निरंतर प्रगति हेतु युवा वर्ग की समाज में सक्रिय सहभागिता एवम समयानुसार नई तकनीकों का सभा के कार्यक्रमो में समावेश अत्यंत आवश्यक है !सभा की वेबसाइट इस दिशा में एक आवश्यक पहल है !

इस वेबसाइट में निरंतर आवश्यक सुधार व अपडेट किया जा रहा हे ! सभा के प्रकल्पो की जानकारी, कार्यकारिणी, पूर्व पदाधिकारियो, समाज-गौरव, सम्माननीय अग्रबंधुओं, सदस्यता सूचि तथा संविधान संबंधी विस्तृत जानकारियां अपडेट की जा रही है ! 
जनगणना के माध्यम से स्थानीय प्रत्येक परिवार से समाज बंधुओं की जानकारी शीघ्र समाहित करना हमारा प्रथम लक्ष्य है, सभी समाज बंधुओ का इसमें सहयोग परम आवश्यक है |

समाज से संवंधित एवं समाज उपयोगी ज्यादा से ज्यादा सुचना एवं जानकारियां आप सभी तक पहुंचाना एवं वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाना हमारा सकिय प्रयास रहेगा।

सधन्यवाद 

अजय जैन

सचिव


Latest news


09.01.2019 संवैधानिक प्रक्रिया अनुसार शांति व शौहार्द पूर्ण माहौल में नए पैनल हेतु चुनाव सम्पन्न।

30.12.2018 अग्रवाल सभा ट्रस्ट, कांटाबांजी की साधारण सभा सम्पन्न, चुनाव समिति द्वारा मतदान प्रक्रिया, नियमोँ की घोषणा,मतदान 8 जनवरी को होंगे।

29.12.2018 आमसहमति बैठक सम्पन्न, मतदान 8 जनवरी को।

29.12.2018 सत्र 2019-21 के लिए अध्यक्ष व मंत्री पैनल हेतु आमसहमति के लिए नामांकन आमन्त्रित

20.11.2018 अग्रवाल सभा द्वारा प्रकाशित होने जा रही दो महत्वपूर्ण स्मारिकाओं की विवरणी हरिभवन में उपलब्ध कराकर,संशोधन सुझाव 25 दिसम्बर तक आमन्त्रित किये गए।

15.12.2018 इस माह द्वितिय ट्रस्टी बैठक सम्पन,अनुमोदित ट्रस्ट नियमावली समन्धित निर्णय।

10.12.2018अग्रवाल सभा ट्रस्ट,कांटाबांजी की ट्रस्टी बैठक संपन्न

03.12.2018 कार्यकारिणी सभा के निर्णय अनुसार अध्यक्ष व मंत्री पैनल के चयन हेतु आमसहमति बैठक 29 दिसम्बर को,साधारण सभा 30 दिसंबर 2018, तथा आवश्यक होने पर मतदान दिनांक 8 जनवरी2019 को सम्पन्न होगा।

29.11.2018 सामाजिक बैठक सम्पन्न

25.11.28 कार्यकारिणी बैठक संपन्न।चुनाव जनवरी माह में एवं साधारण सभा दीसम्बर द्वितीय सप्ताह में।

24.11.18अग्रवाल सभा ट्रस्ट,की साधारण सदस्यता नियमित जारी।अंतिम तिथि दिनांक 30.11.18 तक ही सदस्यता आवेदन स्विकार किये जायेंगे।

16.11.2018 नियमित जारी साधारण सदस्यता अभियान व अन्य घोषणा।

16.11.2018 गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन श्री गोपाल गौशाला में सम्पन्न।दानदाताओं का सम्मान

13.11.2018 कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, गोपाष्टमी आयोजन विषय मे चर्चा व निर्णय

11.11.2018 दीपावली मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न।नगर की उत्कृष्ट प्रतिभाओं में डि.एस. पी.विजलेंस सत्यवान महानन्द का सम्मान

10.11.2018 "तारपुरिया" परिवार कांटाबांजी के सहयोग से मुक्तिधाम में नई बोरिंग का शुभारंभ

31.10.2018 कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न,11 नवम्बर दीपावली मिलन समारोह आयोजन का निर्णय

15.10.18 कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

11.10.18 जयंति महोत्सव युवतिओं, महिलाओं व समाज बन्धुओं की सक्रिय सहभागिता सह पूरे हर्षोल्लाश सह सम्पन्न।अतिथियों द्वारा स्थानीय समाज व संगठन की विशेष सराहना।

10.10.18 आज श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जयंति।पूजन प्रातः 10 बजे,विशाल शोभायात्रा दोपहर 4 बजे,जयंति महासभा संध्या 7 बजे

09.10.18 सात दिवशीय श्री अग्रसेन जयंति महोत्सव पूरे हर्षोल्लाश सह जारी,आज सांस्कृतिक संध्या व प्रतिभा सम्मान समारोह

07.10.18 समाज के वरिष्ठ जनों,बुजुर्गों के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम समाज बंधुओं की सक्रिय सहभागिता सह संपन्न

04.10.18 जयंती महोत्सव का सुभारम्भ।प्रतियोगिताएं व रंगारंग कार्यक्रम आज से शुरू

27.09.18 1) सामाजिक बैठक का आयोजन 2) जयंती महोत्सव व्यवस्था हेतु कार्यकारिणी बैठक प्रतिदिन नियमित जारी

23,.09.18 श्री अग्रसेन जी के पुजन सह श्री अग्रसेन जयंति महोत्सव का सुभारम्भ,निमन्त्रण पत्रिका व महोत्सव सम्बंधित प्रकाशन का विमोचन सम्पन्न

22.09.18 आदर्श विवाह के सफल आयोजन हेतु युवा मंच प्रान्तीय समिति द्वारा सम्बलपुर में आयोजित दशम प्रांतीय अधिवेशन में अग्रवाल सभा ट्रस्ट,कांटाबांजी का सम्मान किया गया।

कार्यकारिणी बैठक:दिनांक 20 सितंबर2018 वेबसाइट अपडेटिंग एवं जयंती महोत्सव व्यवस्था

14.09.18 सभी अंचल वाशियों को पवित्र "नुअखाई के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.. शुभेच्छा

09.09.18 सहयोगी सदस्यों सह सन्युक्त बैठक का आयोजन,सहयोगी सदस्यों को जयंती महोत्सव व्यवस्था हेतु कार्यभार आबंटित

अग्रसेन जयंती महोत्सव: प्रतियोगिता व अन्यान्य आयोजन: 04 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2018 सांस्कृतिक संध्या: 09 अक्टूबर2018 जयंती महासभा :10 अक्टूबर 2018

06.09.18 कार्यकारिणी बैठक में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव हेतु कार्य भार सौंपा गया,प्रकाशन व अन्य तैयारियाँ गतिशील।

06.09.18 कार्यकारिणी बैठक में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव हेतु कार्य भार सौंपा गया,प्रकाशन व अन्य तैयारियाँ गतिशील।

24.08.18 द्वितिय वार्षिक साधारण सभा का आयोजन

17.08.18 समाजिक संस्थाओं सह संयुक्त बैठक में अग्रसेन जयंती विषय पर चर्चा व निर्णय

16.08.18 हरिभवन में 8 बेडेड ए. सी .डोरमीट्री के अलावा एक और ए.सी.कमरे की व्यवस्था तथा अग्रसेन भवन में तीन ए. सी.कमरों की व्यवस्था की गई।

16.08.18 अग्रसेनभवन, हरिभवन तथा श्री राधाकृष्ण मन्दिर में CCTV camera की व्यवस्था की गई।

15.08.18 कार्यकारिणी सभा मे वार्षिक आय व्यय का अनुमोदन ,तथा समाज सुधार के प्रयास स्वरूप प्रिवेडिंग मेलजोल पर रोक जैसे अनेक प्रस्ताव पारित

15.08.18 मुक्तिधाम में(1)वृक्षारोपण कार्य संपन्न(2)दाहसंस्कार में सुविधा हेतु कास्ट आयरन फ्रेम लगवाया गया(3)मुक्तिधाम परीसर के सामने नाली का निर्माण ।

12.08.18 गोपाल गौशाला समिति सह संयुक्त बैठक का आयोजन

21.07.18 आदर्श विवाह आयोजन सम्पन्न

16.07.18 संयुक्त बैठक में गोपाल गौशाला परिसर की नवनिर्मित दुकानों का लोकार्पण

11.07.18 आदर्श विवाह आयोजन सम्पन्न

23 से 25 जून,नवनिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर के शुभारंभ समारोह में सभी दर्शनार्थियों के लिए शर्बत वितरण व्यवस्था की गई ।

21.06.18 आदर्श विवाह आयोजन सम्पन्न

11.06.18 एक दिवसीय शोक बैठक एवं बारवां की बैठक की निःशुल्क व्यवस्था की घोषणा,तुरन्त प्रभाव से लागू

11.06.18 राधाकृष्ण मन्दिर में बोरिंग हेतु नई मोटर की व्यवस्था की गई

11 व 12 जून2018,दो दिवशीय कार्यशाला मेरी बेटी मेरा अभिमान का सफल आयोजन ओकारमल भवन में किया गया

31.05.18 समाजिक संस्थाओं सह संयुक्त बैठक में समाज की नवयुवतियों के मार्गदर्शन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन की घोषणा

26.05.18 कांटाबांजी रेल्वे स्टेशन पर पेयजल वितरण सुविधा हेतु दो नग पेयजल वितरण ट्रालीप्रदत्त

11.05.18 आदर्श विवाह आयोजन सम्पन्न

15.05.18 समाजिक प्रस्तावना कार्यशाला आयोजित

11.05.18 समाजिक कार्यशाला" मेरी बेटी मेरा अभिमान" के आयोजन का निर्णय व व्यवस्था

20.04.18 द्वितीय आदर्श विवाह आयोजन सम्पन्न

20.04.18 अग्रवाल सभा ट्रस्ट के महत्वपूर्ण प्रकल्प आदर्श विवाह योजना के तहत विवाह आयोजन सम्पन्न

05.04.18 परशुराम जयंती शोभायात्रा स्वागत

05.04.18 अग्रवाल सभा ट्रस्ट के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन पर राजखरियार हत्याकांड में कार्यवाही हेतु दबाब बनाने के लिए समाजिक रैली आयोजीत एवं मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया।

03.04.2018राजखरियार वैभव सराफ निर्मम हत्याकांड के सम्बंध में राजखरियार समाज बंधुओं सह सामाजिक बैठक।

20.03.18 गणगौर पूजन हेतु राजस्थान से मंगवाई गई बड़ी गणगौर मुर्ति की व्यवस्था की गई।गणगौर विसर्जन शोभा यात्रा में सहयोग एवं जलपान व्यवस्था।

26.02.18 आचार्य महाश्रमण जी का गोपाल गौशाला में स्वागत,आचार्य जी के सानिध्य में अग्रवाल सम्मेलन का आयोजन

21.02.18 आचार्य महाश्रमण जी केप्रवास में अतिथियो हेतु भवन व्यवस्था,होली चतुर्मास में सहयोग व अग्रवाल सम्मेलन के आयोजन का निर्णय

20.01.17 कार्यकारिणी व सलाहकार समिति सह संयुक्त बैठक में मुक्तिधाम में 12 दिन की पीपल पूजा की स्वतंत्र व्यवस्था व गौशाला परिसर में दुकान निर्माण प्रस्ताव स्वीकृत व अनुमोदित

07.01.18 गौशाला में मन्दिर निर्माण विषय मे चर्चा

05.12.17 श्री गोपाल गौशाला संविधान प्रस्तुत एवं हरिभवन स्थित पुराने शौचालय के पुनर्निर्माण का निर्णय

11.11.17 कार्यकारिणी बैठक में" आदर्श विवाह " आयोजन एवं वैवाहिक परिचय पुस्तिका प्रकाशन सम्बंधित निर्णय

26.10.17 श्री गोपाल गौशाला समिति सह संयुक्त सभा मे गोपाष्टमी महोत्सव व्यवस्था हेतु चर्चा व निर्णय

10.09.17 महाराजा श्री अग्रसेन जयंती दिनांक21.09.17 तथा जयंती महोत्सव दिनांक14.09.17 से 21.09.17 की तैयारियां पुर्ण

10.08.17 मुनि श्री अर्हत कुमारजी जी सह मुलाकात,14 सितम्बर को सामाजिक कार्यशाला टूटते रिश्ते बिखरते परिवार का आयोजन तय

29.07.17 अग्रसेन जयंती हेतु सन्युक्त बैठक सम्पन्न, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात तय

13.06.17 व्यापारियों की सुवीधा हेतु GST seminar अग्रवाल सभा ट्रस्ट द्वारा आयोजित

31.05.17 कार्यकारिणी बैठक हरिभवन में शेड निर्माण व GST seminar विषय मे निर्णय

04.05.17 समाजिक बैठक पारिवारिक विवाद के समाधान हेतु

15.03.17 होली मिलन समारोह सम्पन्न,11मार्च भक्त प्रहलाद पूजन,12 मार्च होलिका दहन

10.02.17 सिंधीकेला समाज बंधुओं सह समाजिक बैठक सम्पन्न

28,.01.16 मुक्तिधाम स्थित दोनो दाह संस्कार शेड के तीनों ओर कंक्रीट फ्लोरिंग कार्य सम्पन्न

08.01.17 सलाहकार समिति बैठक दिनांक 22.12.16 एवं अग्रवाल सभा कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार गोपाल गौशाला समिति मनोनीत

29.12.16 श्री अग्रसेन सहायता कोष में ₹242000/- सावधि जमा किये गए

08.11.16 से श्री गोपाल गौशाला की व्यवस्था अग्रवाल सभा ट्रस्ट,कांटाबांजी द्वारा स्वतंत्र रूप से जारी।

08.11.16 गोपाल गौशाला में अग्रवाल सभा कार्य कारिणी की उपस्थिति में आयोजित श्री गोपाष्टमी महोत्सव में गोपाल गौशाला के निवर्तमान पदाधिकारियों द्वारा विधिवत घोषणा सह गोपाल गौशाला व्यवस्था अग्रवाल सभा ट्रस्ट को सौंपी गई।

श्री गोपाल गौशाला व्यवस्था अग्रवाल सभा को सौंपने हेतुलिखित कार्यवाही सम्पन्न

02.11.16गोपाल गौशाला अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सह गौशाला व्यवस्था सम्बंधित विस्तृत चर्चा

26.10.16 प्रतिवर्षानुसार दीपावली मिलन समारोह का आयोजन

दिनांक01.10.2016 महाराजा अग्रसेन जयंती एवं जयंती महोत्सव का आयोजन दिनांक25 .09.16 से 01.10.16 तक पूरे हर्षोल्लाश सह सम्पन्न

30.09.16 आकर्षक सांस्कृतिक संध्या में दिल्ली से पधारे राजस्थानी कलाकारों द्वारा सूंदर घुमर ,राजस्थानी ओडिशी व अन्य आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये गए।मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मान,उच्च शिक्षा हेतु समाज गौरव सम्मान तथा अग्रसेन सहायता कोष के दानदाताओं को सम्मानित किया गया।

30.09.16वरिष्ठ समाज बंधू सम्मान समारोह आयोजित कर समाज के 70 वर्ष व अधिक के समाज बंधुओं को सम्मानित किया गया।वरिष्ठ समाज बंधुओं की असुविधा को देखते हुए बुजुर्गों की नियमित आपसी बैठक का सुभारम्भ किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री श्री भजमन बेहेरा की सक्रीय उपस्थिति में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित।समाजीक चुनोति विवाह में विलम्ब -वजह वधु पक्ष की महत्वाकांक्षा विषय में सार्थक चर्चा।

28.09.2016जयंती महोत्सव में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन।समाज बंधुओं द्वारा कुल 76 यूनिट रक्तदान किया गया।

25.09.2016 महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का अति उत्साह पुर्ण माहौल में सुभारंभ।दैनिक संयोजकों के स्वागत एवं पूजनउपरांत घोषणानुसार पूर्व नियोजित कार्यक्रम समयानुसार प्रारम्भ।

21.09.2016 अग्रवाल सभा सहयोगी सदस्यों सहित संयुक्त बैठक आयोजित,अग्रसेन जयंती सम्बंधित कार्यभार सौंपा गया।

18.09.2016 सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा कार्यकारिणी सदस्यों सह तृतीय संयुक्त बैठक आयोजित।निमंत्रण पत्रिका ,प्रतियोगिता पत्रिका व अन्य प्रकाशित सामग्री वितरित।

14.09.2016 महाराजा अग्रसेन जी के पूजन सह कांटाबांजी अग्रसेन जयंती महोत्सव 2016 का विधिवत सुभारम्भ,कार्यकारिणी,सहयोगी सदस्यों,एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिती में जयंती महोत्सव सम्बंधित प्रकाशन का विमोचन सम्पन्न।

वरिष्ठ समाज बंधू सम्मान समारोह: दि.30.09.2016 दोपहर 3 बजे आयोजित सम्मान समारोह में 70 वर्ष या अधिक उम्र के सभी सम्मानीय समाज बंधुओं का सम्मान किया जावेगा।

4 सिराम्बर 2016 मुक्तिधाम परिसर में स्वच्छता हेतु निरंतर सफाई जारी है। पौधा रोपण भी किया गया है।

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव2016 अतिथिगण-श्री बन्ना गुप्ताजी,पूर्व मंत्री,झारखण्ड सरकार,जमशेदपुर,श्री बलरामजी सुल्तानीया,पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष, मा. यु.मंच,चाईबासा,श्री श्यामसुंदर जी अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन,बरगड,श्री हाजी मो.आयुबखान,विधायक,कांटाबांजी,श्रीप्रीतमजी अग्रवाल, ceo, Hello kids chain of school, bangalore

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव,कांटाबांजी -2016 प्रतियागिताएँ एवं सामाजिक रूचि अनुसार मनोरंजक कार्यक्रम-25.09.2016 से 01.10.2016 तक आकर्षक सांस्कृतिक संध्या :30.09.2016 संध्या 6.30 बजे मुख्य जयंती समारोह:दि.01.10.2016

श्रीअग्रसेन जयंती महोत्सव 2016: रक्तदान शिविर: दि.28.09.2016 मुख्य अतिथि। : Sri Asish kumar singh Superintendent of police, Bolangir संयोजक : तेरापंथ युवक परिषद्,कांटाबांजी

26 अगस्त 2016: महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारी हेतु सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों सह संयुक्त बैठक का आयोजन। महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिता एवं विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा।

25 अगस्त 2016: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भागवताचार्य श्री बालकृष्णजी महाराज के सानिध्य में अग्रवाल सभा ट्रस्ट एवं आपकी अपनी श्री राधाकृष्ण मंदीर में सत्संग एवं भजन संध्या का आयोजन मा. यु.मंच प्रगति महिला शाखा के संयोजन में किया गया।

20 अगस्त 2016: अग्रवाल सभा कार्यकारिणी सह अग्रवाल सभा सहयोगी सदस्यों की संयुक्त बैठक आयोजित कर,सहयोगी सदस्यों का स्वागत एवं कार्यभार घोषणा।

15अगस्त 20016:अग्रवाल सभा द्वारा हरिभवन कार्यालय में स्वाधीनता दिवस पालन।

8 अगस्त 2016:महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2016 की तैयारियां प्रारम्भ।सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों सह संयुक्त बैठक आयोजित।

दि:6अगस्त 2016 प्रथम कार्यकारिणी बैठक आयोजित,विभिन्न प्रभारियों को कार्यभार आबंटन।

दि:4अगस्त 2016:अध्यक्ष अनिल अग्रवाल (रूबी)तथा सचिव संजय (कस्तूरचंद)अग्रवाल के नेतृत्व में नविन कार्यकारिणी द्वारा कार्यभार ग्रहण। महाराजा अग्रसेन जी के पूजन के साथ नविन कार्यकारिणी की घोषणा।

Data updating is in process.please bear with us.In case of any discrepancies/suggestions please feel free to contact us.

२१ जुलाई २०१६ - चुनाव परिणाम घोषणा मुख्या चुनाव अधिकारी द्वारा घोसित परिणाम अनुसार नव निर्वाचित पैनल के रूप में अध्यख अनिल अग्रवाल (रूबी) एवं सचिब संजय अग्रवाल (कस्त्रु चंद) समाज बंधुओ के अभूतपूर्व समर्थन सहित ४०१ मत पाकर ९८ मतों से विजयी घोसित किये गए

अग्रवाल सभा ट्रस्ट के नए कार्यकारिणी समिति के चुनाव हेतु कुल चार पैनल ने नामकन् किये है,जो की निम्नलिखित है (अल्फाबेटिकल) 1.श्री अनिल अग्रवाल (साइकल)-श्री संजय अग्रवाल(प्रतिक ट्रेडर्स) 2.श्री अनिल अग्रवाल(रूबी रोडवेज़)- श्री संजय अग्रवाल (सुपुत्त-स्वर्गीय कस्तूरचंद अग्रवाल) 3.श्री जगदीश गुप्ता- श्री संजय अग्रवाल(अजय ज्वेलर्स) 4.श्री मोहन लाल अग्रवाल- श्री आनंद अग्रवाल(सुपुत्र-श्री घनश्याम दास अग्रवाल)

अग्रवाल सभा ट्रस्ट चुनाव,मुख्य चुनाव अधिकारी श्री देवानद अग्रवाल,सह-चुनाव अधिकारी गण- श्री राजकुमार अग्रवाल(पूर्व सचिव),श्री घांसीराम जैन, सहायक सदस्यगण - श्री संजय कुमार अग्रवाल,श्री नरेंद्र अग्रवाल,श्री अजय कुमार जैन,श्री कैलाश अग्रवाल(मेडिकल),श्री किशोर अग्रवाल(पेट्रॉलपंप)

अग्रवाल सभा ट्रस्ट का चुनाव 21 जुलाई 2016 ,मतदान समाय प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक, हरिभवन में,



अच्छा काम करते रहिये, आप की तारीफ़ कोई करे या न करे , सूरज तब भी उगता है जब करोडो लोग सोये रहते है |