आज हरिभवन में अग्रवाल सभा ट्रस्ट के स्वामित्व वाली सभी दुकानों के किरायेदार सह अग्रवाल सभाट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैैैठक आयोजित की गई,
Continue Reading
राष्ट्रिय हिंदी विद्यालय परिसर स्थित दुकानों (बाजार रोड )के दुकान दारों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाजार रोड की सभी दुकानों की छत पूरी तरह रिपेरिंग करवाकर कंक्रीट ढलाई कर सीपेज रोकने की व्यवस्था की गई।
Continue Reading
"6 माह से एक साल आयु वाले विकसित पौधों का पौधारोपण मुक्तिधाम परिसर में किया गया ।सौंदर्यीकरण हेतु बड़ी संख्या में फूलों के पौधे भी लगाये गये हैं।
Continue Reading
--जय महाराजा अग्रसेन--
Continue Reading
अग्रवाल सभा ट्रस्ट के लिए सांगठिनिक चुनाव 21 जुलाई को होंगे, विगत साधारण सभा में की गई घोषणा के अनुसार 15 जुलाइ से चुनाव प्रकिया प्रारभ होगी और यदि आवश्यक हुआ तो 21 जुलाई को मतदान 21 जुलाई को हरिभवन में सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक संपन्न होगा,
Continue Reading
अग्रसेन जयंती महोत्सव का 43 वा वर्ष धूम धाम से पालन किया गया, 7 दिवसीय इस आयोजन में कई प्रतियोटिये और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, सभी कार्यक्रम हरिभवन में सम्पन हुए, अग्रवाल सभा ट्रस्ट सहित नागर के कई संस्थाओ जैसे मारवाड़ी युवा मच,अग्रवाल युवा सम्मलेन, अग्रवाल मित्र मंडल,मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मच विकास श्शाखा,मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा, तेरापंथ युवक परिसद का भी भरपूर सहयोग रहा,
Continue Reading
अग्रवाल सभा ट्रस्ट की साधारण सभा का आयोजन ३० जून २०१६ को स्थानीय हरी भवन में संध्या ७ बजे से आयोजन किया गया,
Continue Reading