श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य प्रति वर्ष अग्रवाल सभा ट्रस्ट द्वारा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का पालन किया जाता है, साधारणतः ये महोत्सव 7 दिनों का होता है,जिसके अन्तर्गत नगर के अग्रबन्धुओ हेतु विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की जाती है,एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है,
Continue Reading
This project is made for help the needy people for education purpose.This project is sponsred by Sunil ompraksh agrawal & family in memory of thier grand father late Teluram ji Agrawal who is founfder president of Agrawal sabha.
Continue Reading
दुःख की घड़ी में समाज बंधुओं की सुवीधा व सहयोग हेतु 12 दिन तक पूजा(पीपल पूजा) की स्वतंत्र व्यवस्था मुक्तिधाम परिसर के बाहर प्रारम्भ की गई है। पूजन हेतु ग्रेनाइट से सुसज्जित पिपल चबूतरा,पूजा हेतु सुसज्जित पक्का कंक्रीट शेड बनवाया गया है।सुविधा युक्त बैठक व्यवस्था एवं फूलो के पेड़ लगाकर बागवानी भी की गई है। जलापूर्ति केलिये अलग बोरिंग लगाई जारही है।
Continue Reading
दुःख की घड़ी में समाज बंधुओं की सुविधा हेतु 12 दिनों के अंदर निःशुल्क,एक दिवशीय शोक बैठक की व्यवस्था तथा बारवें की बैठक की व्यवस्था हरिभवन में रखी गई है।
Continue Reading
अग्रवाल सभा ट्रस्ट वेबसाइट संयोजक, अग्रवाल सभा ट्रस्ट की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने और अपने गौरवशाली इतिहास को समाज के अगरबन्धुओ तक पहुचने के लिए अपने आप को नए तकनीक से जोड़ते हुए अग्रवाल सभा ट्रस्ट ने अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाई है www.astkbj.org इस वेबसाईट में अग्रवाल सभा ट्रस्ट से सम्बंधित सभी जानकरी उपलब्ध होगी, पूरी कार्यकारिणी समिति ,विगत कार्यकारिणी, सभी साधारण सदस्य और कांटाबांजी के नगर गौरवो की जानकारी भी उपलब्ध है, इसके अलावा आसपास एके अंचल में अग्र जनगणना के लिए एक अग्र जनगणना का पेज भी है, अग्रवाल सभा ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी स्थाई एवं अस्थाई प्रोजेक्ट की जानकारी इसमें उपलब्ध है,इसके अलावा कांटाबांजी में अग्रवाल समाज के सहयोग से बनी अन्य मन्दिर और भवनों की जानकरी भी है, इस वेबसाईट में अग्रवाल सभा का संविधान भी उपलब्ध है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, भविष्य में इसमें भवन की ऑनलाइन बुकिंग,मेट्रिमोनियल, और नौकरी संबंधी स्थायी कॉलम जोड़े जाने का विचार है, आशा है ये वेबसाइट अग्र जनो के लिए बहुउपयोगी साबित होगी,
Continue Reading