दुःख की घड़ी में समाज बंधुओं की सुवीधा व सहयोग हेतु 12 दिन तक पूजा(पीपल पूजा) की स्वतंत्र व्यवस्था मुक्तिधाम परिसर के बाहर प्रारम्भ की गई है। पूजन हेतु ग्रेनाइट से सुसज्जित पिपल चबूतरा,पूजा हेतु सुसज्जित पक्का कंक्रीट शेड बनवाया गया है।सुविधा युक्त बैठक व्यवस्था एवं फूलो के पेड़ लगाकर बागवानी भी की गई है। जलापूर्ति केलिये अलग बोरिंग लगाई जारही है।