AGRASEN JAYANTI 2022
President: Suresh Arya - 9437373299
Secretary: SanjayAgrawal (Gandhi) - 9437033583
30 Nov - -0001

Shri Radhakrishna mandir

श्री राधा कृष्णा मंदिर

श्री राधाकृष्ण मंदिर रोड न.2 में स्थित मनभावन  भव्य मंदिर है ,मदिर परिसर  लगभग 2000  वर्ग फुट में  है ,इस मंदिर में श्री राधाकृष्ण मंदिर सहित ,श्री शिव जी , श्री राम जी , और  श्री लटाधारी बाबा का भी मंदिर है, होली के बाद माता  धोकने के लिए यहाँ मंदिर अंचल में विख्यात है,और .इसके प्रथम तल  के बाहर २ दुकाने है, और भीतर प्रांगन में  एक बड़े हाल के साथ मदिर है ,ऊपर तल में एक भजन इत्यादि कार्यक्रमों के लिए श्री वृन्दावन हाल है|

 इतिहास

लभगग  ८ दशक पूर्व नगर के अग्रबन्धुओ के दान से  तत्कालीन धर्मादा पंचायत के  कार्यकाल में इसका निर्माण  कार्य संपन्न हुआ,

सत्नांर २००३ -२००६  में तत्केकालीन अध्यक्ष श्री घंसिराम गोयल एव सचिव श्री राजकुमार अग्रवाल के कार्यकाल में इस मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य संपन्न हुआ, इसके निर्माण के लिए नगर के दान दातो ने मुक्त हस्त से दान दिया , अनेक दानदाताओ के तन मन धन के  सहयोग से इसका निर्माण हुआ, यहाँ दीवारों पर किये गए कांच के काम की साज सज्जा आस पास के अंचल  में चर्चा का विषय है ,

सत्र २०११-१४ के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर अग्रवाल एव सचिव श्री अशोक छापडिया के कार्यकाल में प्रथम  तल के एक भाग में श्री वृन्दावन हाल का लोकार्पण किया गया,

सत्र २०१४-१६ के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल(ब्रदर्स) एव सचिव श्री कैलाश चाँद अग्रवाल के कार्यकाल में मंदिर परिसर में शीतल पेय जाल के स्थायी प्याऊ की  व्यवस्था की गयी,श्री वृदावन हाल को सुविधाजनक बनाया गया,साथ ही कई विकास कार्य एव रख रखाव सम्बन्धी कार्य किये गए

सत्र २०१९-२१ के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद अग्रवाल एव सचिव श्री अजय जैन के कार्यकाल में मंदिर में छत की मरम्मत, सीलिंग के प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का कार्य,खिड़की दरवाजो में ग्लास वर्क,सहित जरुरी रखरखाव सहित कई विकास कार्य किये गए,

 

 

 

 

 

 

 

 

वर्तमान में हर पावन अवसर पर यहाँ सुचारू रूप से यहाँ पूजा कार्य और आयोजन होते रहते है ,और इनमे काफी भीड़ पहुचती है ,

इसके विकास कार्य के लिए भी भविष्य में कई योजनाये है , जिनमे से ऊपर जाल के बाहर एक स्थायी किचन ,इत्यादि कई प्रकल्प विचाराधीन है ,

इसका संचालन वर्तमान श्री अग्रवाल सभा ट्रस्ट द्वारा नियुक्त पुजारी द्वारा मंदिर प्रभारियों एवं अग्रवाल सभा ट्रस्ट की नियमित निगरानी में होता है ।