श्री अगसेन चौक
कांटाबांजी में रोड न.3 में स्थित हटली वाले चौक को श्री अग्रसेन चौक के नाम से जाना जाता है, कांटाबांजी के विकाश में अगवाल संमाज के अतुलनीय योगदान को देखते हुए कांटाबांजी प्रसासन की और से इस चौक को आधिअकारिक मान्यता प्राप्त है, इस चौक का नवनिर्माण का सन २०१७ को पूर्ण हुआ,और वर्तमान में इसकी देखरेख अग्रवाल सभा ट्रस्ट के अधीन है, हर अग्रसेन जयंती में यह एक विशेष महाआरती का आयोजन किया जाता है,