अग्रसेन सहायता कोष,
अपने समाज बंधुओ और निशक्त जनो की शहायता के उद्देश्य से इस कोष का गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत किसी असमर्थ बंधू को कन्या विवाह,व्यापार,किसी आपातकालीन चिक्तिसा, शिक्षा,इत्यादि के लिए स्थायी और अस्थायी रूप में कुछ कोष उपलब्ध कराया जाता है, इसके सञ्चालन के लिए एक अलग कमिटी बनायी गयी है। ये एक निरंतर चालित कोष है,
इतिहास -
सत्र २०१४-१६ के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल(ब्रदर्स) एव सचिव कैलाश चंद अग्रवाल के कार्यकाल में इस कोष का गठन किया गया जिसके अंतर्गत इसमें एक निश्चित राशि लेकर कुल १०१ सदस्य बनाए गए, और इसमें बने कोष से समय समय पर समाज बंधुओ के अनुरोध पर स्थायी और अस्थायी तौर पर उनकी आर्थिक सहायता की जाती है
सत्र २०१६-१९के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल (रूबी) और सचिव श्री संजय अग्रवाल के कार्यकाल में इसमें २१ और सदस्य जोड़े गए ,
सत्र २०१९-२१ में अध्यक्ष श्री कैलाश चाँद अग्रवाल एव सचिव अजय जैन के कार्यकाल में अभी तक ४२ और लोगो को इस प्रकल्प से जोड़ा जा चुका है,