अग्रवाल सभा ट्रस्ट वेबसाइट संयोजक, अग्रवाल सभा ट्रस्ट की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने और अपने गौरवशाली इतिहास को समाज के अगरबन्धुओ तक पहुचने के लिए अपने आप को नए तकनीक से जोड़ते हुए अग्रवाल सभा ट्रस्ट ने अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाई है www.astkbj.org इस वेबसाईट में अग्रवाल सभा ट्रस्ट से सम्बंधित सभी जानकरी उपलब्ध होगी, पूरी कार्यकारिणी समिति ,विगत कार्यकारिणी, सभी साधारण सदस्य और कांटाबांजी के नगर गौरवो की जानकारी भी उपलब्ध है, इसके अलावा आसपास एके अंचल में अग्र जनगणना के लिए एक अग्र जनगणना का पेज भी है, अग्रवाल सभा ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी स्थाई एवं अस्थाई प्रोजेक्ट की जानकारी इसमें उपलब्ध है,इसके अलावा कांटाबांजी में अग्रवाल समाज के सहयोग से बनी अन्य मन्दिर और भवनों की जानकरी भी है, इस वेबसाईट में अग्रवाल सभा का संविधान भी उपलब्ध है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, भविष्य में इसमें भवन की ऑनलाइन बुकिंग,मेट्रिमोनियल, और नौकरी संबंधी स्थायी कॉलम जोड़े जाने का विचार है, आशा है ये वेबसाइट अग्र जनो के लिए बहुउपयोगी साबित होगी,