AGRASEN JAYANTI 2022
President: Suresh Arya - 9437373299
Secretary: SanjayAgrawal (Gandhi) - 9437033583
25 Sep - 1971

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव

श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य प्रति वर्ष अग्रवाल सभा ट्रस्ट द्वारा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का पालन किया जाता है, साधारणतः ये महोत्सव 7  दिनों का होता है,जिसके अन्तर्गत नगर के अग्रबन्धुओ हेतु विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की जाती है,एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है,

इसके अलावा इसमें मेधावी छात्रों,विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में सफलता अर्जित करने वालो, किसी भी क्षेत्र में नगर का नाम रोशन करने वाले , समाज सेवा में अग्रणी अग्रबन्धुओ  को भी सम्मानित किया जाता है,

सन 1971 से प्रारम्भ हुई ये  गौरवशाली परम्परा आज भी निरंतर है, समय के साथ साथ इसमें सकारात्मक बदलाव किए जाते रहे है