महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2016
अग्रसेन जयंती महोत्सव दि.25 सितंबर,से 1 अक्टूबर 2016 तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
25 सितम्बर से सामाजिक रूचि के एवं विभीन्न ज्ञानवार्फक तथा मनोरंजक प्रतियोगिताएँ व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
30 सितम्बर संध्या 7 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
मुख्य जयंती समारोह 1 अक्टूबर :
पूजन एवं अग्र ध्वज़ वंदना : प्रातः9बजे,हरिभवन प्रांगण स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में
शोभा यात्रा : दोपहर 3 बजे,नगर भ्रमण एवं अग्रसेन चौक पर महा आरती।
जयंती महासभा: संध्या 7 बजे
प्रसाद सेवन
"