अग्रवाल सभा ट्रस्ट की साधारण सभा का आयोजन ३० जून २०१६ को स्थानीय हरी भवन में संध्या ७ बजे से आयोजन किया गया,
अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में इस सभा का संचालन सचिव श्री कैलाश चंद अग्रवाल ने किया, श्री अग्रसेन जी किंपुजा के साथ ये सभा आरम्भ की गई, जिसमे श्री कैलाश चंद अग्रवाल ने सचिव प्रतिवेदनपेश किया और सत्र 2016-17 में हुए विकास कार्यो की जानकारी दी,
कोषाध्यक्ष श्री अजय जैन ने इस सत्र का हिसाब प्रस्तुत किया जो साधारण सभा ने अनुमोदन किया,
इस अवसर पर अग्रवाल सभा ट्रस्ट की नवनिर्मित website www.astkbj.org का भी आधिकारिक लोकार्पण अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने किया,
इस वेबसाइट के मुख्यबप्रभारी विकाश खेमका ने इस के बारे में बताया और मुख्य बिन्दुओ की जानकारी दी, समस्त समाज बंधुओ ने इस वेबसाइट में विशेष रूचि दिखाई,
इसके बाद खुला सत्र हुआ जिसमे कई मुद्दों पर आपसी चर्चा हुई, इसमें गत साधारण सभा में कार्यकारणी सदस्यों की उम्र सीमा न्यूनतम 35 वर्ष करने के निर्णय पर जोरदार चर्चा हुई, फिर इस को पारित किया गया और अगली कार्यकारिणी समिति में इसकी पुनः समीक्षा की बात राखी गई,
अग्रवाल समाज के दुकानों के समस्त किरायेदारों से ये अपील की गई की अगर उनके पास दुकाने है और वो दुकाने उपयोग नहीं कर रहे है तो कृपया वे स्वेच्छा से दुकाने अग्रवाल सभा को वापस कर दे ताकि किस जरूरत मंद को ये दी जा सके,
इसके बाद इस कार्यकारिनई को भंग करने की और चुनाव की घोषणा की गई,अग्रवाल सभा के सांगठनिक चुनाव प्रकिया 15 से 21 जुलाई के बिच संपन्न होगी और मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व सभा सचिव श्री देवानंद अग्रवाल को मनोनीत किया गया,
इसके बाद उपाध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन सह सभा समाप्त की गई,