अग्रवाल सभा ट्रस्ट के लिए सांगठिनिक चुनाव 21 जुलाई को होंगे, विगत साधारण सभा में की गई घोषणा के अनुसार 15 जुलाइ से चुनाव प्रकिया प्रारभ होगी और यदि आवश्यक हुआ तो 21 जुलाई को मतदान 21 जुलाई को हरिभवन में सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक संपन्न होगा,
श्री देवानद अग्रवाल (पूर्व सचिव) को मुख्य चुनाव अधिकारी का दायित्व सौपा गया है,