श्री राम मंदिर नगर के परसुराम चौक में स्थित है, इसका सञ्चालन श्री राम मंदिर समिति करती है, अपनी भव्यता के कारण ये पुरे अंचल में ये चर्चा का विषय रहा है, यहाँ स्थित मानस भवन आस पास के अंचल का सबसे बड़ा हाल है, जहा समय समय अपर भागवत,शादी विवाह इत्यादि मांगलिक कार्य होते है।
धर्म प्रेमी समाज बंधुओं के सहयोग से पुनः मंदिर परिसर में भब्य नव निर्माण कार्य जारी है जिससे मंदिर और अधिक व्यवस्थित हो जायेगा।