सीता भवन साप्ताहिक बाजार रोड के पास स्थित एक भवन है, जो की कांटाबांजी की अग्रणी संस्थाओ में एक मारवाड़ी युवा मंच का कार्यालाय भी है, इसका संचालन मारवाड़ी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होता है जिसमे 11 ट्रस्टियों सहित मारवाड़ी युवा मंच के तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव भी इस समिति के सदस्य होते है, इस भवन हेतु दिवंगत श्री सतनारायण अग्रवाल जी ने भूमि दान में दी थी और साथ ही भवन बनाने के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया था, तथा कालान्तर में मारवाड़ी युवा मंच और नगर के अग्र बंधुओ के सहयोग से इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ,